Iran ने गैस पाइपलाइन में विस्फोट के लिए इजराइल पर ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया

Home WORLD Iran ने गैस पाइपलाइन में विस्फोट के लिए इजराइल पर ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया
Iran ने गैस पाइपलाइन में विस्फोट के लिए इजराइल पर ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया

ईरान के तेल मंत्री ने बुधवार को आरोप लगाया कि इजराइली साजिश के तहत हुए हमले के कारण पिछले हफ्ते ईरानी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में कई विस्फोट हुए।
तेहरान के नए आरोपों ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में व्याप्त तनाव को और बढ़ा दिया है।

ईरान के तेल मंत्री जवाद औजी के आरोप ऐसे समय में आए हैं, जब तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने वाले हमलों की एक श्रृंखला के लिए इजराइल को दोषी ठहराया गया है।
सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार, मंत्री ने दावा किया, ‘‘गैस पाइपलाइन का विस्फोट एक इजराइली साजिश था।

दुश्मन का इरादा प्रांतों में गैस सेवा को बाधित करने और लोगों को परेशानी में डालने का था।’’
हालांकि, मंत्री ने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया।
आरोपों को लेकर इजराइल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

चौदह फरवरी को हुए विस्फोटों में ईरान के पश्चिमी चहरमहल और बख्तियारी प्रांत से उत्तर की ओर कैस्पियन सागर के शहरों तक जने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को निशाना बनाया गया।

डिस्क्लेमर: Inside Media Community ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published.