रात को दिखाई दें डायबिटीज के यह लक्षण, तो हो जाएं सावधान! एक्सपर्ट ने बताया किस तरह से पहचाने

Home HEALTH रात को दिखाई दें डायबिटीज के यह लक्षण, तो हो जाएं सावधान! एक्सपर्ट ने बताया किस तरह से पहचाने
रात को दिखाई दें डायबिटीज के यह लक्षण, तो हो जाएं सावधान! एक्सपर्ट ने बताया किस तरह से पहचाने

आज के समय में सबसे ज्यादा लोग डायबिटीज से पीडित है। लगभग 90 प्रतिशत लोग टाइप 2 डायबिटीज से परेशान है। शुरुआती संकेतों में इसे पहचानना काफी मुश्किल होता है, इसी कारण से कई बार इसका इलाज नहीं हो पाता। ज्यादा थकान महसूस करना और अचानक से वजन कम होना यह डायबिटीज  के संकेत होते है। हाल ही में एक एक्सपर्ट ने डायबिटीज के उस संकेत के बारे में बताया जो रात को ही नजर आता है।

ऑनलाइन ‘द वॉयस ऑफ डायबिटीज’ के रूप में जानी जाने वाली डायना बाइटिकी ने हाल ही में एक वीडियो में बताया है कि रात में पैरों या उंगलियों में होने वाली जलन, दर्द, सुन्नता या झुनझुनी डायबिटीज न्यूरोथैरपी का संकेत हो सकता है, यानि के डायबिटीज वाले लोगों की नसों को नुकसान होने का संकेत हो सकता है। डायना बाइटिकी कहती हैं, ‘जलन, दर्द, सुन्नता या झुनझुनी आमतौर पर पैर की उंगलियों से शुरू होती हैं और धीरे-धीरे पिंडली तक बढ़ सकती हैं. स्थिति बढ़ने पर यह हाथों को प्रभावित कर सकती है और उसे छूने में दर्द हो सकता है।

बाइटिकी ने आगे कहा है, जब आप आराम कर रहे होते हैं तो यह और भी बदतर होती है क्योंकि सोते समय आप हिल-डुल नहीं सकते।

डायबिटीज यूके का कहना है कि डायबिटीज न्यूरोथैरपी को सही नहीं किया जा सकता लेकिन जलन और सुन्नता लक्षणों को दवाई से कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर किसी का कोलस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर सही रहता है तो इन समास्या से छुटकारा मिल सकता है।

डायबिटीज यह लक्षण भी रात को नजर आता

नेशनल हेल्श सर्विस के अनुसार, डायबिटीज का एक और संकेत जो रात को नजर आता है वो है बार-बार पेशाब आना। यदि इसके साथ ही आपको नीचे दिए गए यह लक्षण भी नजर आते है तो आपको डॉक्टर से जरुर मिलना चाहिए।

– बहुत प्यास लगना

– थकान महसूस होना

– वजन घटना

-मसल्स लॉस होना

-प्राइवेट पार्ट के पास खुजली होना

-धुंधला दिखाई देना

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.