Kashmiri Silk की दुनियाभर में है माँग, आधुनिक मशीनों से आजकल 30 तरह के सिल्क का हो रहा है निर्माण

Home INDIA Kashmiri Silk की दुनियाभर में है माँग, आधुनिक मशीनों से आजकल 30 तरह के सिल्क का हो रहा है निर्माण
Kashmiri Silk की दुनियाभर में है माँग, आधुनिक मशीनों से आजकल 30 तरह के सिल्क का हो रहा है निर्माण

दुनियाभर में कश्मीरी रेशम की खूब मांग होती है लेकिन पिछले कई दशकों के दौरान हालात ठीक नहीं होने का सर्वाधिक नुकसान रेशम उद्योग से जुड़े लोगों को उठाना पड़ा। हम आपको बता दें कि कश्मीर रेशम समेत तमाम कश्मीरी हस्तशिल्प उत्पाद पूरी दुनिया में अपनी गुणवत्ता और कलाकारी की विशेषताओं के चलते प्रसिद्ध हैं। अब कश्मीर में बदले हालात में हस्तशिल्प उद्योग को उबारने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है ताकि कश्मीरी संस्कृति और हस्तशिल्प को जिंदा रखने के साथ-साथ इस क्षेत्र को रोजगारपरक भी बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.